India vs West Indies: Virat Kohli reacts on Progress of Cricket game in America | वनइंडिया हिंदी

2019-08-03 228

India vs West Indies: Virat Kohli reacts on Progress of Cricket game in America. Virat Kohli is currently in Florida, USA for the T20 series against the West Indies ... The first T20 match between India and the Windies will be played on August 3, the second on August 4 and the third on August 6, while in the meantime before the match In the press conference held, journalists asked Kohli questions about the progress of cricket in America. To which Kohli said that "The more we come here and play, the more people here will learn about cricket. Hopefully in the coming days, the trend for cricket will increase among the local people of America."

विराट कोहली फिलहाल वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा में हैं... भारत-विंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला 3 अगस्त को, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा 6 अगस्त को खेला जाएगा... वहीं इस बीच मैच के पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने अमेरिका में क्रिकेट की प्रगाति के बारे में कोहली से सवाल पूछ लिया. जिस पर कोहली ने कहा कि "हम जितना ज्यादा यहां आकर खेलेंगे उतना यहां के लोग क्रिकेट के बारे में जानेंगे. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अमेरिका के स्थानीय लोगों में क्रिकेट के लिए रुझान बढ़ेगा.

#ViratKohli #IndvsWI #RohitSharma